रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने आज नई दिल्ली स्थित सीमा सड़क महानिदेशालय के मुख्यालय जाकर कई पुस्तकों का विमोचन तथा वर्चुअल माध्यम से मनाली में एक बीआरओ कैफे का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री भट्ट ने कहा कि सीमा सडक संगठन कर्मियों के अथक प्रयासों से महत्वपूर्ण सड़कों और राजमार्गों का कार्य पूरा होने में उल्लेखनीय तेजी आई है। उन्होंने कहा कि दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में बुनियादी ढांचे के विकास की वजह से जो स्थान पहले दुर्गम थे वहां के सुन्दर स्थानों को देखने वाले पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने मनाली में बीआरओ कैफे के बारे में कहा कि प्रमुख पर्यटक सर्किटों के साथ ही सुविधाएं और बुनियादी चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए बहु-उपयोगिता वाले कैफे बनाए जाने की आवश्यकता महसूस की गई थी। उन्होंने बताया कि सीमा सडक संगठन न केवल सड़कों और पुलों का निर्माण कर रहा है बल्कि हवाई अडडों, सुरंगों, हेलीपैड, 3-डी मुद्रित इमारतों पर भी काम कर रहा है।
neww | September 26, 2023 7:49 PM | बी आर ओ - अजय भट्ट
रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने वर्चुअल माध्यम से मनाली में एक बीआरओ कैफे का उद्घाटन किया
