मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

रविवार को स्‍वच्‍छता महाअभियान के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से छह लाख 40 हजार से अधिक स्थलों को चुना गया है : हरदीप सिंह पुरी

आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि मेगा स्वच्छता अभियान के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से छह लाख 40 हजार से अधिक स्थलों को श्रमदान के लिए अपनाया गया है। आज नई दिल्ली में स्वच्छता ही सेवा पर मीडिया से बातचीत में श्री पुरी ने कहा कि बड़ी संख्या में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन लगभग एक लाख आवासीय क्षेत्रों में श्रमदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण समुदाय पूरे देश में लगभग 35 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लेने के लिए आगे आए हैं। श्री पुरी ने कहा कि अपनी तरह की पहली पहल में, सेना, नौसेना, वायु सेना के जवान नागरिकों के साथ मिलकर मेगा स्वच्छता अभियान चलाएंगे।

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री का एक तारीख एक घंटा एक साथ का आह्वान स्वच्छ भारत के लिए दुनिया का सबसे बड़ा स्वैच्छिक प्रयास हो सकता है। हाल ही में, अपने मन की बात कार्यक्रम में, श्री मोदी ने नागरिकों से 01 अक्टूबर को सुबह 10 बजे स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान करने की अपील की थी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला