झारखंड और पश्चिम बंगाल की राजधानी के बीच संपर्क मजबूत करने के लिए आज रॉची से हावडा तक वंदेभारत एक्सप्रेस रेलगाडी की शुरूआत की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रॉची-हावडा वंदेभारत एक्सप्रेस का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर उद्दधाटन किया।
दक्षिण पूर्वी रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस रेलगाडी के नियमित सेवा 27 सितम्बर से आरंभ होगी। यह रेलगाडी मूर्री, कोटशिला, पुरूलिया, चांडिल, टाटा नगर और खडकपुर रेलवे स्टेशन पर रूकेगी और मंगलवार को छोडकर सप्ताह के सभी दिन चलेगी।