रांची से भागलपुर जानेवाली वनांचल, हटिया-पटना पाटलिपुत्र समेत पांच जोड़ी ट्रेनों का ठहराव कतरास स्टेशन पर सितंबर से शुरू हो जाएगा। साथ ही धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा और हावड़ा-भोपाल समेत रेलवे बोर्ड से स्वीकृत अन्य सभी ट्रेनों का ठहराव 12 सितंबर तक बहाल हो जाएगा। यह जानकारी धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने दी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनों का ठहराव सात-आठ सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है। कोलकाता-अहमदाबाद और कोलकाता-मदार जैसी साप्ताहिक ट्रेनें सितंबर में ही अलग-अलग दिनों में रुकेंगी।
neww | September 1, 2023 4:32 PM | Jharkhand | Ranchi | रांची से भागलपुर जानेवाली वनांचल
रांची से भागलपुर जानेवाली वनांचल, हटिया-पटना पाटलिपुत्र समेत पांच जोड़ी ट्रेनों का ठहराव कतरास स्टेशन पर सितंबर से शुरू हो जाएगा
