मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 6, 2023 6:17 PM | DEHRADUN | Uttarakhand

printer

राजधानी देहरादून में पिछले 24 घंटे में 35 लोगों में डेंगू की पुष्टि

राजधानी देहरादून सहित प्रदेश में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घण्टों में देहरादून में डेंगू के 35 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि जिला प्रशासन ने 5800  लार्वा स्थलों को नष्ट भी किया है। इस बीच, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष को पत्र लिखकर डेंगू के उपचार के लिए प्लेटलेट्स की समुचित व्यवस्था करने को कहा है। वहीं, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों को योजना बनाकर डेंगू के प्रभाव को रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि डेंगू की रोकथाम के प्रति लापरवाही बरतने वालों के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्री पाण्डेय ने देहरादून में डेंगू से बचाव के लिए लगातार फॉगिंग करने और और स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि प्रशासन ने राजधानी में डेंगू के बढ़ते मामलों के मद्देनजर किसी भी सहायता के लिए डेंगू कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2525 जारी किया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला