राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। बारिश से फसलों को लाभ हुआ है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि अगले तीन दिन तक प्रदेश में लगातार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान सात जिलों इंदौर, उज्जैन, राजगढ़, धार, खरगोन, अलीराजपुर टीकमगढ़ बालाघाट और देवास में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं सीहोर, भोपाल सहित कुछ जिलों में भारी से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट है। इसके बाद भी प्रदेश में अधिक वर्षा की जरूरत महसूस की जा रही है।
राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी
