मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 8, 2023 9:04 PM

printer

राजनांदगांव जिले के ग्राम ठेकवा में ‘‘भरोसे का सम्मेलन’’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के ग्राम ठेकवा में आज ‘‘भरोसे का सम्मेलन’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के लिए 355 करोड़ 23 लाख रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। कार्यक्रम में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत साढ़े आठ हजार से अधिक हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री खड़गे ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार गरीबों, दलितों, पिछड़ों और किसानों की सरकार है। पिछले साढ़े चार सालों में कांग्रेस सरकार ने जो वादा किया, उसे पूरी तरह निभाया है। उन्होंने कहा कि जितना अच्छा काम छत्तीसगढ़ में अभी हो रहा है, वह पहले कभी नहीं हुआ। श्री खड़गे ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पिछले पांच सालों में चालीस लाख लोग गरीबी से बाहर आए हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य सरकार आम जनता को ताकतवर बनाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सामाजिक-आर्थिक सर्वे कराया है। सर्वे में सैंतालीस हजार परिवार ऐसे पाए गए हैं, जिनके पास मकान नहीं हैं। ऐसे परिवारों को राज्य सरकार ने आवास उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला