भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज राजस्थान में वणेश्वर धाम से भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के पूरा होने के साथ ही गहलोत सरकार की विदाई तय हो जायेगी। श्री शाह ने द्रविड मुनेत्र कष्गम के प्रमुख एम के स्टालिन के एक मंत्री की सनातन धर्म पर टिप्पणी के लिए उनकी कडी निंदा की।
श्री शाह ने आई एन डी आई ए गठबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यूपीए सरकार पर घोटालों के आरोप रहे हैं और इसीलिए यूपीए का नाम बदल कर आई एन डी आई ए गठबंधन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से ये लोग सनातन धर्म का नाश होना चाहिए कहकर भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। श्री शाह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भ्रष्टाचार और महिला सुरक्षा के मुद्दों पर आलोचना की।