राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज राजभवन में उत्तर प्रदेश पुलिस आर्म्ड फोर्सेज सहायता संस्थान लखनऊ की प्रबंध समिति की 40वीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश पुलिस आर्म्ड फोर्सेज के स्वर्गीय कर्मियों के 9 आश्रित लाभार्थीगणों को तीन-तीन लाख रुपये की टर्म डिपाजिट की रसीद वितरित की।
राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश पुलिस आर्म्ड फोर्सेज के स्वर्गीय कर्मियों के आश्रित लाभार्थीगणों का डाटाबेस तैयार कर उनका रिकार्ड रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी आश्रित परिवारों के संपर्क में रहें और उन्हें मिल रही योजनाओं के लाभ और सहायता के बारे में जानकारी रखें। उन्होंने शहीद एवं आश्रितों के बच्चों को साइकिल, टैबलेट और लैपटॉप देने के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए बच्चों को गियर वाली साइकिल प्रदान कराने तथा स्नातक कर रहे बच्चों को लैपटॉप उपलब्ध कराने को कहा।