राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने पांच सितंबर को देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पूरे भारत में मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस की सभी शिक्षकों को बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने भारत में गुरु-शिष्य परंपरा को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि शिक्षक ही विद्यार्थी को अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अध्यापक का मार्गदर्शन बहुत जरूरी है।
neww | September 4, 2023 8:09 PM | शिक्षक दिवस-बधाई
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को दी बधाई
