मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने लोगों से सुखमय जीवन जीने के लिए आयुर्वेद और योग से जुड़ने का आह्वान किया

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने लोगों से सुखमय जीवन जीने के लिए आयुर्वेद और योग से जुड़ने का आह्वान किया है। वे आज देहरादून स्थित राजभवन सभागार में आयोजित ‘‘आयुर्ज्ञान सम्मेलन’’ को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राज्यपाल ने उम्मीद जताई कि सम्मेलन में आयुर्वेद से जुड़े विषयों पर मंथन के बाद जो निष्कर्ष निकलेगा, उसे देश और दुनिया के साथ साझा किया जाएगा। आयुर्ज्ञान सम्मेलन में शामिल हुए आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि उत्तराखंड में आयुर्वेद की अपार संभावनाएं हैं। लोगों को आयुर्वेद के इस्तेमाल के बारे में और बताए जाने की जरूरत है। गौरतलब है कि इस सम्मेलन का उद्देश्य आयुष चिकित्सा पद्धति के जरिए समग्र स्वास्थ्य प्रबंधन, जड़ी-बूटी कृषिकरण व संवर्धन, आयुष क्षेत्र में नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाना है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला