राजधानी रांची सहित राज्यभर के सभी इलाकों में आज से 1 सप्ताह तक बारिश की संभावना है। आज से 25 सितंबर तक के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम पूर्वानुमान पदाधिकारी ने बताया कि आज दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहेबगंज जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। कल राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है जबकि 26 सितंबर तक राज्य में कुछ स्थानों पर गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है। 27 और 28 सितंबर को हल्के से मध्यम दर्जे के बारिश के आसार हैं। मौसम अधिकारी ने बताया कि राज्य में अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।
neww | September 23, 2023 9:26 PM | Jharkhand | रांची
राज्यभर के सभी इलाकों में 1 सप्ताह तक बारिश की संभावना
