राज्य को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए दिसंबर महीने में देहरादून में वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंदन में 25 से 28 सितंबर तक पहला रोड शो करेंगे। लंदन में रोड शो के बाद 16 से 20 अक्टूबर तक दुबई और आबूधाबी में भी रोड शो होंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि निवेशक सम्मेलन में प्रदेश सरकार ने ढाई लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य रखा है। इसे हासिल करने के लिए सम्मेलन से पहले लगभग 25 हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। श्री धामी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं, इससे पहाड़ों से पलायन को रोकने में मदद मिलेगी।
neww | September 13, 2023 7:14 PM | DEHRADUN | Dehradun News | uttrakhand | Uttrakhand News
राज्य में आयोजित होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री 25 से 28 सितम्बर तक रोड शो करेंगे
