राज्य में कुक्कुट पालन को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ कुक्कुट पालन प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। योजना के तहत कुक्कुट पालन शुरू करने वाले उद्यमियों को स्ववित्तीय अथवा बैंक ऋण से व्यवसायिक इकाई लगाने पर पांच वर्ष के लिए स्थायी पूंजी निवेश अनुदान दिया जाएगा। योजना में विकसित और विकासशील विकासखण्डों में कुक्कुट पालन इकाईयों की स्थापना के लिए पच्चीस से चालीस प्रतिशत तक पूंजी निवेश अनुदान दिया जाएगा। ब्रायलर, देशी कुक्कुट और रंगीन कुक्कुट इकाईयों की स्थापना के लिए अ श्रेणी क्षेत्र में सामान्य श्रेणी के हितग्राही को पच्चीस प्रतिशत और अनूसुचित जाति तथा अनूसुचित जनजाति के अलावा ईडब्लूएस के हितग्राही के लिए स्थायी पूंजी निवेश पर तीस प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। इसी तरह ब श्रेणी क्षेत्र के सामान्य हितग्राही को पैंतीस प्रतिशत और अनूसुचित जाति तथा अनूसुचित जनजाति के अलावा ईडब्लूएस के हितग्राही के लिए स्थायी पूंजी निवेश पर चालीस प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा।
neww | October 8, 2023 7:59 PM | CHHATISGARH NEWS TODAY | Chhattisgarh | RAIPUR NEWS
राज्य में कुक्कुट पालन को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ कुक्कुट पालन प्रोत्साहन योजना शुरू की गई
