मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

राज्य में डेंगू के प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण के लिए शासन-प्रशासन प्रयासरत

राज्य में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। डेंगू के प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण के लिए शासन-प्रशासन प्रयासरत है। इसी के तहत सरकारी व निजी कार्यालयों, स्कूलों, महाविद्यालयों, घरों और दुकानों में साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दून अस्पताल का दौरा कर हालात का जायजा लिया। स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों जांच, दवा और प्लेटलेट्स के लिए कहीं और जाना न पडे, इसके लिए अस्पताल में भी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक सरकारी आंकड़ो के अनुसार 1 हजार 400 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं, प्रदेश के पर्वतीय जिलों में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला