मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 13, 2023 5:00 PM | jharkhand news | Ranchi

printer

राज्य में डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर अलर्ट जारी

राज्य में डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट दिया। विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी जिले के उपायुक्त को निर्देश दिया है कि जिस क्षेत्र से वैक्टर जनित रोग की सूचना मिलेे, वहां निगरानी टीम को भेजकर सर्वे कराएं और घर-घर फीवर सर्वे का भी काम सुनिश्चित करें। वे कल सदर अस्पताल रांची में स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। बता दें कि राज्यभर में 1 जुलाई से 8 सितंबर तक डेंगू के 5 हजार 550 संदिग्ध मरीज मिल चुके हैं। वहीं जांच में अबतक 784 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। पूर्वी सिंहभूम जिले में जुलाई में 62, अगस्त में 310 एवं सितंबर में 183 डेंगू के मामले आए हैं। जिले में अबतक कुल 555 डेंगू के मरीज मिले हैं। अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि संदिग्ध मरीजों का एलाइजा टेस्ट कराना जरूरी है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला