मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 16, 2023 4:25 PM | Amit Shah | Bihar

printer

राज्य में नीतीश-लालू के नेतृत्व वाली सरकार तुष्टिकरण की नीति के तहत काम कर रही है– केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि राज्य में नीतीश-लालू के नेतृत्व वाली सरकार तुष्टिकरण की नीति के तहत काम कर रही है। हाल में बिहार के सरकारी स्कूलों में रक्षाबंधन की छुट्टियां रद्द करने के मुद्दे पर श्री शाह ने कहा कि इससे बिहार के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्टियां रद्द करने का फतवा जारी किया गया था, जिसके बाद लोगों के बढ़ते आक्रोश ने उन्हें सबक सिखाने का काम किया है। 

श्री शाह मधुबनी जिले के झंझारपुर में भाजपा द्वारा आयोजित 1 जनसभा को संबोधित कर रहे थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जदयू और राजद के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में जंगल राज की वापसी के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के कार्यकाल में अपराध में बढ़ोतरी हुई है। अपराधी, बालू माफिया और देश को तोड़ने वाले लोग फिर सिर उठाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में पत्रकार, आम लोग कोई सुरक्षित नहीं हैं। श्री शाह ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद की लालसा लिए नए गठबंधन में शामिल हुए हैं लेकिन 2024 में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। उन्होंने कहा कि फिर से नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री ने दावा किया कि 2024 के लोक सभा चुनाव में एन डी ए ही सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि राजद और जदयू का गठबंधन तुष्टिकरण के चलते ऐसे तत्वों को बढ़ावा दे रहे हैं जिनके चलते राज्य सुरक्षित नहीं रह सकता है। उन्होंने कहा कि बिहार में सत्तारुढ महागठबंधन एक स्वार्थी गठबंधन है। श्री शाह ने भाजपा विरोधी नेताओं द्वारा यू पी ए गठबंधन का नाम बदलने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यूपीए का अतीत भ्रष्टाचार के कारण कलंकित था इसलिए इसका नाम बदलकर आई एन डी आई ए कर दिया गया है।

श्री शाह ने कहा कि नाम बदलने से जनता अब धोखा नहीं खाने वाली है और 2024 के लोक सभा चुनाव में राज्य की सभी 40 सीटों पर एन डी ए की जीत होगी। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र में यूपीए सरकार में मंत्री रहते लालू प्रसाद ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया। उन्हें जेल जाना पड़ा और वे अब फिर से राजनीति में सक्रिय हो गए हैं। श्री शाह ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों को विकास से वंचित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने एम्स के लिए मेडिकल कॉलेज परिसर में जमीन देकर वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा साफ नहीं है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि राज्य में जदयू और राजद का गठबंधन तेल और पानी की तरह है। उन्होंने कहा कि दोनों में कभी मेल नहीं हो सकता है और राजद उस तेल की तरह है जो पानी को गंदा कर देता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला