नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा रायपुर के ग्राम धनेली स्थित रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में आयोजित 2 दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आज समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय थे। उन्होंने प्रतिभागियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश की उन्नति के लिए युवाओं का आगे बढ़ना अत्यंत आवश्यक है। नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक श्रीकांत पांडेय ने बताया कि इस महोत्सव में जिला स्तर पर हुए भाषण, कविता लेखन, चित्रकारी, मोबाइल फोटोग्राफी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 186 विकासखण्डों के लगभग 2500 युवा प्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर प्रतिभागी युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय संचार ब्यूरो और यूनिसेफ द्वारा केन्द्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई।
neww | October 6, 2023 8:21 PM | Chhattisgarh
रायपुर के ग्राम धनेली स्थित रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में आयोजित 2 दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव सम्पन
