छत्तीसगढ़ में यात्री बसों में महिलाओं और स्कूल बसों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का रायपुर से वर्चुअल शुभारंभ किया। इनमें निर्भया फ्रेमवर्क के तहत सभी स्कूल बसों में पैनिक बटन लगाया जाएगा और व्हीकल ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से गाड़ियो की ट्रैकिंग की जाएगी। बस में किसी प्रकार की दुर्घटना और छेड़छाड़ होने पर पैनिक बटन दबाते ही तत्काल निर्भया कमांड सेंटर और पुलिस विभाग को सूचना मिल जाएगी। वहीं, नई व्यवस्था के तहत स्कूल बस के रूट में मैप रहेगा, ताकि स्कूल बस अगर बच्चों को लेकर निर्धारित रूट के अलावा कहीं और जाए, तो ऑटोमेटिक अलर्ट आ जाए।
neww | September 27, 2023 9:32 PM
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ किया
