छत्तीसगढ़ के रायपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स के सभागार में 9वे रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने 228 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इन अभ्यर्थियों का चयन डाक विभाग, भारतीय खाद्य निगम, केंद्रीय विद्यालय, भू-गर्भ सर्वेक्षण संस्थान सहित अन्य विभागों में हुआ है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि अमृत काल में देश को विकसित राष्ट्र बनाने में इन युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों का आह्वान किया कि वह शासकीय नौकरी को सिर्फ जीवनयापन का साधन मात्र ही ना समझे , बल्कि इसे समाज सेवा और देश सेवा का एक माध्यम मानें। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार के पिछले करीब 9 वर्षों के कार्यकाल में सभी विभागों में नियुक्तियां पारदर्शी तरीके से हो रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी मंत्रालयों और विभागों में खाली पदों को भरने का लक्ष्य रखा है।
neww | September 26, 2023 8:51 PM | Chhattisgarh
रायपुर में एम्स के सभागार में 9वे रोजगार मेले का आयोजन हुआ
