छत्तीसगढ़ के रायपुर सांसद सुनील सोनी की अध्यक्षता में आज जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक हुई। रायपुर के कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित इस बैठक में केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान श्री सोनी ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र की समस्याएं अधिकारियों को बताएं, जिसका तय समय पर निराकरण किया जा सकें। बैठक में श्री सोनी ने प्रधानमंत्री सड़क योजना और जल जीवन मिशन के कार्यों को जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और मनरेगा के कार्यों में गति लाने को भी कहा।
neww | October 4, 2023 8:23 PM | Chhattisgarh
रायपुर सांसद सुनील सोनी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक हुई
