मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट में पहले उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो का उद्घाटन किया

 
राष्‍ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने कहा है कि भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में उत्तर प्रदेश महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगा। गौतमबुद्ध नगर जिले में पहले उत्तर प्रदेश अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद राष्‍ट्रपति ने कहा कि उत्तर प्रदेश का लक्ष्य दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का है और आशा है कि राज्‍य यह लक्ष्य हासिल कर लेगा।
  
राज्‍य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि इस व्‍यापार प्रदर्शनी में युवा उद्यमियों विशेषकर महिलाओं द्वारा विकसित उत्पाद दिखाए जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि उद्यमिता में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी अच्छी बात है लेकिन इसे और बढ़ाने की जरूरत है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि व्‍यापार प्रदर्शनी में लगभग 66 देशों के 400 से अधिक क्रेता भाग ले रहे हैं। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि इस अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार प्रदर्शनी में जी-20 के लक्ष्‍यों के अनुरूप राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाया जाएगा।
  
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ तथा राज्‍य के कई मंत्री इस अवसर पर उपस्थित थे। विभिन्‍न देशों के राजदूतों और कारोबारी प्रमुखों ने भी हिस्‍सा लिया। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने अपनी क्षमता को पहचाना है और अब वह नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में स्वयं को प्रस्‍तुत कर रहा है।
    
यह प्रदर्शनी 25 सितंबर तक चलेगी। इससे राज्‍य के उत्‍पादों, विशेषताओं, व्यंजनों और संस्‍कृति को अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पहचान मिलने और बाजार उपलब्‍ध होने की आशा है। अब तक 60 से अधिक देशों के लगभग 400 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। दो हजार से अधिक प्रतिभागी ऑटोमोबाइल, हस्तकला, स्वास्थ्य देखरेख, खाद्य प्रसंस्‍करण, फार्मास्‍युटिकल्‍स, दुग्‍ध, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स तथा ई-कॉमर्स सहित विभिन्‍न क्षेत्रों से जुड़े उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में राज्‍य के विभिन्‍न भागों के शिल्पकारों और कारोबारियों ने उन्हें एक बड़ा मंच उपलब्ध कराने के लिए सरकार का आभार व्‍यक्‍त किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला