राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण- एन.आई.ए ने जम्मू के पुंछ जिले में कई संग्दिध व्यक्तियों के परिसरों पर छापे मारे हैं। ये छापे इस वर्ष जनवरी में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में लश्कर-ए-तैय्यबा के हमले के सिलसिले में मारे गये। उस हमले में पांच लोग मारे गये थे और कई गंभीर रूप से घायल हुए थे।
एन.आई.ए ने बताया कि पुंछ जिले की मेंढर तहसील के गुरसाई गाँव में पांच स्थानों पर छापे मारे गए। इस दौरान कई डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त किये गये जिनमें आपत्तिजनक आंकडे और सामग्री थी। एन.आई.ए ने पिछले महीने इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। एन.आइ.ए की छानबीन से पता चला है कि इन दोनों व्यक्तियों ने हमला करने में आतंकवादियों की मदद की थी।