मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 17, 2023 4:58 PM | HIMACHAL PRADESH NEWS

printer

राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम ने बाढ़ प्रभावित मंड क्षेत्र के माज़रा, मिलवां तथा मिरथल गांवों का दौरा किया

राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की टीम ने कांगड़ा जिले के अपने प्रवास के दूसरे दिन आज रविवार को इंदौरा उपमंडल के तहत बाढ़ प्रभावित मंड क्षेत्र के माज़रा, मिलवां तथा मिरथल गांवों का दौरा किया तथा नुकसान का जायजा लिया। पी. के.दास के नेतृत्व में पहुंची टीम में अमित टंडन, एस. के. जेना तथा महिंद्र राजा राम शामिल रहे। एनडीएमए टीम ने प्रभावित परिवारों से घटनाक्रम तथा नुकसान बारे विस्तृत जानकारी लेने के साथ-साथ बाढ़ से उत्पन्न वास्तविक स्थिति का मौके पर जाकर जायजा लिया। टीम ने लोगों से ब्यास नदी में आई भयंकर बाढ़ से उत्पन्न स्थिति तथा इससे मिली गंभीर चुनौतियों बारे पूछा। उन्होंने लोगों से इस वर्ष बाढ़ से उत्पन्न हालातों को देखते हुए उनसे भविष्य में ऐसी स्थिति व चुनौती से निपटने के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों के बारे में भी राय जानी। प्रभावित परिवारों ने टीम से मिलवां से धमोता तक ब्यास नदी पर लगभग 2 किलोमीटर क्षेत्र के तटीकरण की मांग प्रमुखता से उठाई ताकि भविष्य में ऐसी सम्भावित चुनौतियों से निजात मिल सके। इससे पहले, टीम ने नूरपुर में एसडीएम गुरसिमर सिंह से नुकसान का विस्तृत ब्यौरा लिया। उसके उपरांत पंजाब-हिमाचल को जोड़ने वाले चक्की पुल का भी निरीक्षण किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला