राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली-एनपीएस और अटल पेंशन योजना के अंतर्गत ग्राहकों की संख्या कुल मिलाकर 6 करोड़ बासठ लाख से अधिक हो गई है। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि प्रबंधन के तहत संपत्ति 10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि एनपीएस को 1 जनवरी 2004 को या उसके बाद केंद्र सरकार में शामिल होने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू किया गया है।
अधिकतर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों ने भी अपने नए कर्मचारियों के लिए एनपीएस को अधिसूचित किया है। इसे 1 मई 2009 से स्वैच्छिक आधार पर प्रत्येक नागरिक के लिए भी उपलब्ध कराया गया था। अटल पेंशन योजना 1 जून 2015 से शुरू की गई थी जिसने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को बहुत प्रोत्साहन दिया है।