राष्ट्रीय पेंशन योजना – एन.पी.एस और अटल पेंशन योजना – ए.पी.वाई प्रबंधन के अंतर्गत संपत्ति 10 ट्रिलियन यानि दस लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण – पी.एफ.आर.डी.ए ने एक बयान में कहा है कि इस समय एन.पी.एस और ए.पी.वाई के छह करोड़ 62 लाख से अधिक उपभोक्ता है। एन.पी.एस पहली मई 2009 से स्वेच्छा के आधार पर प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए उपलब्ध है। अटल पेंशन योजना पहली जून 2015 को शुरू की गई थी और इसके माध्यम से सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के प्रति काफी ध्यान दिया गया है।
पेंशन और सेवानिवृत्ति कार्यक्रम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पी.एफ.आर.डी.ए प्रतिवर्ष पहली अक्टूबर को राष्ट्रीय पेंशन योजना दिवस आयोजित करता है। इस पहल से सेवानिवृत्ति के बाद भारतीय नागरिकों को वित्तीय आत्मनिर्भरता हासिल करने में मदद मिलेगी। इस वर्ष एन.पी.एस दिवस के अवसर पर पी.एफ.आर.डी.ए ने एक महीने तक डिजिटल मीडिया और प्रचार पहल शुरू करने की योजना बनाई है।
neww | September 2, 2023 8:39 AM | पीएफआरडीए - पेंशन
राष्ट्रीय पेंशन योजना और अटल पेंशन योजना प्रबंधन के अंतर्गत संपत्ति 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक हुई
