राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पटना में ऋण पर ब्याज का भुगतान न करने पर अनुसूचित जाति की एक महिला के साथ कथित मारपीट पर बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है। आयोग ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव और बिहार पुलिस महानिदेशक से इस संबंध में चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा है। आयोग ने रिपोर्ट में एफआईआर की स्थिति, पीड़ित महिला की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य स्थिति तथा किसी भी संभावित मुआवजे को भी शामिल करने की सलाह दी है। इस महीने की 23 तारीख को पटना के मोसिमपुर गांव में तीस साल की एक महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी।
neww | September 27, 2023 8:03 PM | एनएचआरसी-रिपोर्ट
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अनुसूचित जाति की एक महिला के साथ कथित मारपीट पर बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है
