मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 4, 2023 9:02 PM | जी20 तैयारी

printer

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली आगामी शनिवार और रविवार को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली आगामी शनिवार और रविवार को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार है। इस वैश्विक आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी सरकारी एजेंसियां, नगर निकाय तथा सुरक्षा प्रतिष्ठान भरपूर प्रयासों में लगे हुए है। दिल्‍ली के विभिन्न क्षेत्रों में दीवारों पर सुंदर चित्रकारी, मूर्तियां और रंगीन फव्वारों से सजावट की गई है। जी20 को समर्पित पार्क में सदस्य देशों के राष्ट्रीय पशु-पक्षियों की मूर्तियां लगाई गई हैं और कई भवनों को सुंदर रोशनी से सजाया गया है। प्रतिनिधियों के लिए हवाई अड्डे पर भी विशेष व्यवस्था की गई है। आगामी 8 से 10 सितंबर के बीच जी20 प्रतिनिधियों के आगमन को देखते हुए करीब 160 घरेलू उड़ानों को रद्द किया जा सकता है। अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के अनुसार उड़ान रद्द होने की स्थिति में यात्रियों को उनके टिकट का पूरा पैसा वापस दिया जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला