सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम-एन.सी.डी.सी., प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहकार से समृद्धि के दृष्टिकोण को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। नई दिल्ली में आज एन.सी.डी.सी. की नवासी वीं आम परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि उनके मंत्रालय ने देश में सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए कई पहल की हैं। प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश की 60 करोड़ गरीब आबादी के आर्थिक विकास का एकमात्र माध्यम सहकारिता है।
श्री शाह ने कहा कि राज्य सरकारों की सहायता से एक राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस विकसित किया गया है, जिसमें आठ लाख से अधिक सहकारी समितियों का व्यापक, प्रामाणिक और अद्यतन डेटा है। श्री शाह ने कहा कि एन.सी.डी.सी. ने 2022-23 में ग्रामीण क्षेत्रों सहित पूरे देश में 41 हजार करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता प्रदान की है। श्री शाह ने कहा कि एन.सी.डी.सी. को अगले तीन वर्षों में एक लाख करोड़ रुपये वार्षिक की वित्तीय सहायता का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए।
neww | October 9, 2023 8:58 PM | शाह-सहकारी आंदोलन
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहकार से समृद्धि के दृष्टिकोण को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है : अमित शाह
