राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी अंडर-17 बालिका वर्ग फुटबॉल मुकाबले में झारखंड की टीम ने नई दिल्ली को 23-0 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। नई दिल्ली में कल खेले गए इस मैच में झारखंड की ओर से गुमला जिले के सेंट पैट्रिक आवासीय बालिका फुटबॉल ट्रेंनिंग सेंटर की खिलाड़ियों ने एयर फोर्स बाल भारती स्कूल नई दिल्ली को आसानी से हरा दिया। इस प्रतियोगिता में 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की टीमों के अलावा बांग्लादेश तथा नेपाल की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं।
neww | September 21, 2023 3:17 PM | Jharkhand | रांची
राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी अंडर-17 बालिका वर्ग फुटबॉल मुकाबले में झारखंड की टीम ने नई दिल्ली को 23-0 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया
