गुजरात दौरे पर पहुंचे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत राज्य में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे अहमदाबाद में 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक चलने वाली संगठन की बैठकों में शामिल होंगे। वे आज सूरत में अंगदान के क्षेत्र में काम करने वाले एक गैर-सरकारी संगठन डोनेट लाइफ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेगें। इस अवसर पर वे दक्षिण गुजरात क्षेत्र के लगभग 70 ऐसे व्यक्तियों के परिवारों को सम्मानित करेंगे जिन्होंने अंगदान किया है। इस अवसर पर वे चिकित्सक भी उपस्थित रहेंगे जिन्होंने दानकर्ताओं के शरीर से अंग लेकर लाभार्थियों में प्रत्यारोपित किए, जिससे उन्हें नया जीवन मिला।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने कहा है कि संघ प्रमुख कल अहमदाबाद में यंग प्रैजीडेंट्स आर्गेनाईजेशन के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे अहमदाबाद में संगठन के विभिन्न बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान गुजरात में संघ की गतिविधियों से जुडे विभिन्न मुद्दों पर विचार किया जाएगा।