विश्व में सबसे ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर की जीर्ण-शीर्ण छतरी का जीर्णाेद्धार कार्य शुरू कर दिया है। बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के छतरी का देवदार की लकड़ी से पहले की तरह नव निर्माण किया जा रहा है। जीर्णाेद्धार कार्य उचित ढ़ंग सम्पन्न करने के लिये मंदिर के कलश को भी उतारा गया है। समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि स्थानीय जनता पिछले कई वर्षों से तुंगनाथ मंदिर के शिखर पर स्थित छतरी के जीर्णोद्धार की मांग कर रही थी।
neww | September 18, 2023 3:53 PM | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
रुद्रप्रयाग स्थित तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर की जीर्ण-शीर्ण छतरी का जीर्णोद्धार कार्य हुआ शुरू
