रेलवे द्वारा रद्द किए गए गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को रिस्टोर करते हुये परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। गौरतलब है कि उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के वाराणसी स्टेशन यार्ड का रिमॉडलिंग के लिए एनआई का कार्य किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को ग्यारह सितम्बर से पन्द्रह अक्टूबर तक और गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को बारह सितम्बर से सोलह अक्टूबर तक रद्द किया गया था। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन ने इन दोनों गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। इस दौरान यह ट्रेन प्रयागराज छिवकी-पाटलीपुत्र और हाजीपुर स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
neww | September 10, 2023 9:12 PM | CHHATISGARH NEWS | Chhattisgarh | RAIPUR | रेलवे द्वा
रेलवे द्वारा रद्द किए गए गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को रिस्टोर करते हुए परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा
