वडोदरा के गति शक्ति विश्वविद्यालय और एयरबस के बीच आज नई दिल्ली में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव उपस्थित थे।
श्री वैष्णव ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गति शक्ति विश्वविद्यालय का शुभारम्भ किया था तब उन्होंने इस विश्वविद्यालय के लिए ऐसी परिकल्पना की थी जो देश और दुनिया में संपूर्ण परिवहन उद्योग के लिए प्रतिभा का सबसे बडा स्रोत बने।
समझौता ज्ञापन के बारे में रेल मंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि गति शक्ति विश्वविद्यालय उद्योग के साथ करीब से काम करे। उन्होंने कहा कि एयरबस और विश्वविद्यालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर इस संबंध में पहला कदम है। उन्होंने कहा कि आल्सतोम तथा साइमन्स सहित आठ और बडी कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन के बारे में चर्चा चल रही है।
इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य क्षेत्र की मांग के अनुरूप कौशल प्रदान करना, नियमित विद्यार्थियों और पेशेवरों के लिए मिलकर पाठ्यक्रम और कार्यक्रम तैयार करना तथा विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप और प्लेसमेंट तथा छात्रवृत्ति कार्यक्रम का विकास करना है।