मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों लंदन दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री नेे बताया कि आज लंदन में उषा ब्रेको लिमिटेड के अध्यक्ष प्रशांत झावर के साथ प्रदेश सरकार ने 1 हजार करोड़ के निवेश के लिए एमओयू किया है। श्री धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में हो रहे निवेश के माध्यम से सरकार सशक्त उत्तराखंड के लक्ष्य की ओर मजबूती से आगे बढ़ रही है। गौरतलब है कि सरकार ने दिसंबर माह में आयोजित होने वाले उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन में 2 लाख पचार हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है जो प्रदेश की आर्थिकी को नई गति प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।
neww | September 27, 2023 6:09 PM | उषा ब्रेको लिमिटेड एमओयू
लंदन में उषा ब्रेको लिमिटेड के साथ प्रदेश सरकार ने 1 हजार करोड़ के निवेश का एमओयू किया
