उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज लखनऊ में खण्ड विकास अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस कार्यशाला में प्रदेश के समस्त विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी शामिल हुए।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों के विकास के बिना प्रदेश और देश का विकास संभव नहीं है। 2047 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का लक्ष्य गांवों को विकसित किये बिना पूरा नहीं होगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अब स्मार्ट सिटी की तरह स्मार्ट विलेज की चर्चा हो रही है। ऐसे में हर ब्लॉक से कम से कम 10 ग्राम सभाओं को चयनित कर विकास की मुख्यधारा में लाने का संकल्प लें। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृत सरोवर जो आपकी उपलब्धि हैं, उसे आकर्षक बनायें और उस पर अमृत वाटिका लगवायें।