मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

लखनऊ: एसजीपीजीआई अस्पताल में निरामया गौरव, नर्सिंग टीचर एक्सीलेंस अवार्ड का शुभारम्भ

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज एसजीपीजीआई अस्पताल में निरामया गौरव, नर्सिंग टीचर एक्सीलेंस अवार्ड का शुभारम्भ हुआ। साथ ही कार्यक्रम में ए-श्रेणी के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संस्थानों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और राज्य मंत्री चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश मयंकेश्वर शरण सिंह ने शिरकत की।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने नर्सिंग शिक्षक उत्कृष्टता पुरस्कार की घोषणा की, साथ ही कंटीन्यूइंग नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट कार्यक्रम का उद्घाटन भी किया। इस उपलक्ष्य पर मिशन निरामया की आधिकारिक वेबसाइट का भी अनावरण किया गया। ए-रेटेड नर्सिंग एवं पैरा मेडिकल को सम्मानित करते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि निरामया गौरव एक समर्पित नर्सिंग शिक्षक उत्कृष्टता पुरस्कार उस महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करता है जो नर्सिंग शिक्षक और स्वास्थ्य सेवा के भविष्य को आकार देने में निभाते है, उन्हें सम्मानित करके, पुरस्कारों का उद्देश्य इस क्षेत्र में दूसरों को उत्कृष्टता के लिये प्रयास करने के लिये प्रेरित करना है।

राज्य मंत्री मंयकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि आज हम उत्तर प्रदेश में नर्सिंग शिक्षा में एक नये युग की दहलीज पर खडे़ हैं। इन पहलों के साथ हमारा उद्देश्य  नर्सिंग क्षेत्र में सहयोग और समग्र उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है। यह महत्वपूर्ण था कि हम अपने ए-रेटेड संस्थानों को सम्मानित करे, क्योंकि उन्होंने शिक्षा के मानकों को बनाये रखा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला