मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत आज लखनऊ के अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन लखनऊ उत्तरी से विधायक डॉ. नीरज बोरा ने किया। उन्होंने कहा कि यह रोजगार मेला प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के रोजगार देने के सपने को पूरा करने की ओर एक कदम है। ट्रेनिंग काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेंट ऑफिसर एम. ए. खाँ ने बताया कि रोजगार मेले में 5 हजार 270 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें 73 कंपनियों ने 2 हजार 15 अभ्यर्थियों को चयनित किया। चयनित अभ्यर्थियों को 8 हजार से लेकर 35 हजार रुपये प्रतिमाह के वेतन और अन्य सुविधाओं को साथ जॉब ऑफर दिए गए।
neww | October 3, 2023 8:55 PM | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS
लखनऊ के अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में वृहद रोजगार मेले का हुआ आयोजन
