लखनऊ के वायुसेना स्टेशन मेमौरा में फाइटर कंट्रोलर कोर्स के समापन के अवसर पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्नातक अफसरों को फाइटर कंट्रोलर बैज से सम्मानित किया गया। वायु रक्षा कालेज में इस कोर्स का शुभारंभ इस वर्ष 23 जुलाई को किया गया था। इस फाइटर कंट्रोलर कोर्स में 19 वायुसेना अफसरों को प्रशिक्षित किया गया। दीक्षान्त समारोह में एयर वाइस मार्शल एम बंदोपाध्याय, वायुरक्षा कमांडर, मध्यवायु कमान मुख्यालय ने समीक्षा अधिकारी के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
neww | September 23, 2023 8:53 PM | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS
लखनऊ के वायुसेना स्टेशन मेमौरा में फाइटर कंट्रोलर कोर्स के समापन के अवसर पर दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ
