मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में पुलिस मुख्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड- एन0एस0जी0 तथा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा आतंकी घटनाओं से सफलतापूर्वक निपटने के लिए किए गए संयुक्त अभ्यास ‘गाण्डीव-5’ का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एनएसजी की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की। एनएसजी कमांडो द्वारा आतंकवादी घटना से निपटने के लिए की जाने वाली कार्यवाही का प्रस्तुतीकरण भी किया गया, जिसका मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया।
प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर राजधानी लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर एन.एस.जी. और पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल की गई। विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने आज लखनऊ में गांडीव- 5 मॉक ड्रिल को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि एन.एस.जी. और पुलिस की टीम ने चारबाग रेलवे स्टेशन, आलमबाग बस स्टैंड और कई मॉल पर मार्क ड्रिल के जरिए विपत्ति की स्थिति में निपटने का अभ्यास किया। उन्होंने बताया कि विधानभवन पर मॉक ड्रिल किया गया। श्री कुमार ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर शहर के बाहर भी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मॉक ड्रिल की जायेगी।