डेविस कप विश्व ग्रुप-2 के लीग मुकाबले भारत और मोरक्को के बीच उत्तर प्रदेश के लखनऊ में खेले जायेंगे। आज पहले दिन सिंगल्स मुकाबले में शशिकुमार मुकुंद का सामना मोरक्को के यासीन डिलीमी से होगा। दूसरे मैच में सुमित नागल और एडम माउंडिर आमने सामने होंगे। शहर में बहुत उमस भरे मौसम के कारण मैच के समय में बदलाव किया गया है। राज्य में डेविस कप के मैच 23 साल के बाद खेले जायेंगे।
neww | September 16, 2023 1:57 PM | डेविस कप
लखनऊ में डेविस कप विश्व कप ग्रुप दो के लीग मुकाबले में भारतीय टेनिस खिलाड़ी शशि कुमार मुकुंद का सामना आज मोरक्को के यासीन दिलिमी से होगा
