सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने आज लखनऊ में पीसीएफ की 50वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक को संबोधित किया। इस अवसर पर पीसीएफ के नये वेब पोर्टल एवं मोबाइल एप्लीकेशन का विमोचन भी किया गया।
इस मौके पर सहकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि पिछले छह वर्षों में सहकारिता विभाग और पीसीएफ नये आयामों को छू रहा है। पीसीएफ का सहकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान है, बिना पीसीएफ के कृषक हित और सहकारिता अभियान को गति देना असम्भव है। पीसीएफ द्वारा सहकार से समृद्धि की संकल्पना को चरितार्थ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों ने बी-पैक्स सदस्यता महाअभियान में बढ़-चढ़कर सदस्यता ली है, जिसके परिणामस्वरूप सितम्बर में आयोजित सदस्यता महाअभियान में 29 लाख नये सदस्य बने, बल्कि लगभग 70 करोड़ रूपये की अंशपूंजी भी संचित की गयी।