मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

लखनऊ : स्कोप द्वारा आरटीआई अधिनियम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक का हुआ आयोजन

स्टैंडिंग कॉन्फ्रेंस ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (स्कोप) द्वारा लखनऊ में आरटीआई अधिनियम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक का आयोजन किया गया है। मुख्य सूचना आयुक्त वाई.के.सिन्हा ने आज बैठक का उद्घाटन किया। बैठक में प्रशासनिक सुधार और लोक सेवा प्रबंधन एवं सचिवालय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव के. रविन्द्र नायक भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य सूचना आयुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम हमारे देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, उन्हें पारदर्शिता, जवाबदेही और सुशासन सुनिश्चित करना चाहिए। श्री सिन्हा ने कहा कि पारदर्शिता और जवाबदेही किसी संगठन के प्रदर्शन की आधारशिला होती है। बैठक को के. रविन्द्र नायक और स्कोप के महानिदेशक अतुल सोबती ने भी संबोधित किया।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला