केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पहला प्रोफेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट क्लाइमेट फुटबॉल कप 2023 आज से शुरू हो रहा है। सात दिन का यह आयोजन लेह में स्पितुक के ओपन एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में होगा।
प्रतियोगिता में चार टीम भाग ले रही हैं। ये हैं – दिल्ली फुटबॉल क्लब, तिब्बतन नेशनल फुटबॉल एसोसिएशन, लद्दाख प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब और लद्दाख स्टेट टीम।
ओपन स्टेडियम लद्दाख की अत्याधुनिक खेल सुविधा है। यह स्टेडियम समुद्र तल से 11 हजार फुट की ऊंचाई पर बना है। इसमें कृत्रिम घास लगाई गई है जो अत्यधिक प्रतिकूल मौसम में भी बनी रह सकती है। यह स्टेडियम हाल ही में खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत बनाया गया। इसमें 30 हजार दर्शकों के बैठने की सुविधा है। यह विश्व के सबसे अधिक ऊंचाई पर बने स्टेडियमों में शामिल है।
neww | September 1, 2023 7:54 AM | Climate Football Cup 2023 | Ladakh | Open Astroturf
लद्दाख में पहला प्रोफेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट क्लाइमेट फुटबॉल कप 2023 आज से शुरू
