लद्दाख में पांच दिन के हिमालयीय फिल्मोत्सव की कल शुरूआत हुई। उपराज्यपाल डाक्टर बी.डी. मिश्रा ने लेह सिंधु संस्कृति केंद्र में फिल्मोत्सव का शुभारंभ किया। लेह के मुख्य कार्यकारी काउंसलर ताशी ग्यालसन भी इस अवसर पर उपस्थित थे। उपराज्यपाल ने इस अवसर पर लद्दाख के उत्सवों का कैलेंडर- द कार्निवाल ऑफ लद्दाख भी जारी किया। फिल्मोत्सव का उद्देश्य लद्दाख के उभरते फिल्मकारों को बढावा देना और उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका देना है।
neww | September 30, 2023 10:46 AM | लद्दाख- फिल्म उत्सव
लद्दाख में पांच दिन के हिमालयीय फिल्मोत्सव की कल शुरुआत हुई
