लद्दाख में, युवा सेवाएं और खेल सचिव रविन्द्र कुमार डांगी और जीओसी-8 माउंटेन डिवीजन के मेजर जनरल सचिन मलिक ने 42 किलोमीटर की करगिल अन्तर्राष्ट्रीय मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मैराथन में दुनिया भर से दो हजार तीन सौ से अधिक धावक भाग ले रहे हैं। इसका आयोजन पुणे के गैर सरकारी संगठन सरहद के सहयोग से जिला प्रशासन करगिल और लद्दाख पुलिस ने किया है।
इस अवसर पर श्री डांगी ने कहा कि लद्दाख के दोनों जिले ऊंचाई वाले क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताओं के प्रमुख केन्द्र के रूप में परिवर्तित हो रहे हैं और भारत में साहसिक खेल एपीआई केंद्र बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश प्रशासन करगिल को साहसिक खेल पर्यटन के लिए एक बेहतरीन केन्द्र के रूप में विकसित करने पर ध्यान दे रहा है। खिलाड़ियों की सुरक्षा के बारे में श्री डांगी ने कहा कि प्रशासन ने खेल नीति का मसौदा तैयार किया है और जल्द ही खिलाड़ियों के लिए नई खेल नीति तैयार हो जायेगी जिससे उन्हें सुरक्षा के साथ साथ खेल के क्षेत्र में आगे बढने का प्रोत्साहन मिलेगा।