लद्दाख के लेह में कल से शुरू होने वाली लद्दाख मैराथन के 10वें संस्करण के लिए छह हजार प्रतिभागियों ने छह प्रकार की दौड़ में पंजीकरण कराया है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय दोनों धावक पहले ही लेह पहुंच चुके हैं।
लद्दाख दौड़ आयोजकों के अनुसार सत्ताईस देशों के धावकों ने सभी छह दौड़ में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है। कल होने वाले सिल्क रूट अल्ट्रा में भाग लेने के लिए 47 धावकों ने पंजीकरण कराया है।