भारत – लैटिन अमरीका सांस्कृतिक फिल्मोत्सव का चौथा संस्करण कल नई दिल्ली में शुरू हुआ। इसका आयोजन भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद ने किया है। दो दिन के इस उत्सव में तीन देशों – कोलंबिया, इक्वाडोर और चिली के 34 कलाकार भाग ले रहे हैं। उत्सव के पहले दिन कल चिली के कलाकारों ने संगीत और नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि संस्कृति और कला के इस समारोह का लक्ष्य लैटिन अमरीका की समृद्ध धरोहर को उजागर करना है।