लोकसभा सांसद राहुल गांधी 25 सितम्बर को बिलासपुर जिले के तखतपुर में परसदा गांव में आयोजित ‘‘आवास न्याय सम्मेलन‘‘ में ‘‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना‘‘ का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर श्री गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ‘‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना‘‘ और ‘‘प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना‘‘ के 1 लाख 30 हजार हितग्राहियों को 25 -25 हज़ार रूपए की पहली किस्त की राशि का वितरण भी करेंगे। साथ ही ‘‘मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना‘‘ के 500 हितग्राहियों को 1 -1 लाख रुपए के मान से 5 करोड़ की राशि दी जाएगी। इसके अलावा श्री गांधी और श्री बघेल सम्मेलन में बिलासपुर जिले के लिए 524 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले 185 विकास और निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम में हाल ही में चयनित 2 हजार 594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा जाएगा। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना के तहत पहले चरण में 47 हजार 90 आवासहीन परिवारों को सहायता मिलेगी।
neww | September 24, 2023 8:11 PM | Chhattisgarh
लोकसभा सांसद राहुल गांधी 25 सितम्बर को ‘‘आवास न्याय सम्मेलन‘‘ में ‘‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना‘‘ का शुभारंभ करेंगे
