लोक सभा की विशेषाधिकार समिति ने पटना लाठीचार्ज मामले में बिहार के पुलिस महानिदेशक, पटना के जिलाधिकारी , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित 7 अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। विशेषाधिकार समिति ने 21 सितंबर को होने वाली बैठक में अधिकारियों को उपस्थित होने को कहा है।
यह नोटिस भाजपा के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के विशेषाधिकार हनन का मामला लोक सभा में उठाए जाने पर दिया था। भाजपा सांसद श्री सिग्रीवाल ने पटना शहर में 13 जुलाई को भाजपा के विधान सभा मार्च के दौरान जिला प्रशासन पर बर्बर पिटाई का आरोप लगाया था।